संदेश

दिवाली पूजा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कुबेर चालीसा - Kuber chalisa

चित्र
कुबेर चालीसा दोहा जैसे अटल हिमालय और जैसे अडिग सुमेर । ऐसे ही स्वर्ग द्वार पे , अविचल खडे कुबेर । विघ्न हरण मंगल करण , सुनो शरणागत की टेर । भक्त हेतु वितरण करो , धन माया के ढेर ॥ पाठ जै जै जै श्री कुबेर भंडारी । धन माया के तुम अधिकारी ।। तप तेज पुंज निर्भय भय हारी । पवन बेग सम तनु बलधारी ।। स्वर्ग द्वार की करे पहरे दारी । सेवक इन्द्र देव के आज्ञा कारी ।। यक्ष यक्षणी की है सेना भारी । सेनापती बने युद्ध में धनुधारी ।। महा योद्धा बन शस्त्र धारै । युद्ध करै शत्रु को मारै ।। सदा विजयी कभी ना हारै । भगत जनों के संकट टारै ।। प्रपितामह हैं स्वयं विधाता । पुलिस्त वंश के जन्म विख्याता ।। विश्रवा पिता इडापिडा जी माता । विभिषण भगत आपके भ्राता ।। शिव चरणों में जब ध्यान लगाया । घोर तपस्या करी तन को सुखाया ।। शिव वरदान मिले देवत्व पाया । अम्रूत पान करी अमर हुई काया ।। धर्म ध्वजा सदा लिए हाथ में । देवी देवता सब फिरैं साख में ।। पीताम्बर वस्त्र पहरे गात में । बल शक्ति पुरी यक्ष जात में ।। स्वर्ण सिंघासन आप विराजैं ।