संदेश

माँ दुर्गा क्षमा मंत्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

माँ दुर्गा क्षमा मंत्र ( Maa Durga Chama Mantras)

चित्र
।। माँ दुर्गा क्षमा मंत्र ।। न  मत्रं नो यन्त्रं तदपि च न जाने स्तुतिमहो न चाह्वानं ध्यानं तदपि च न जाने स्तुतिकथाः । न जाने मुद्रास्ते तदपि च न जाने विलपनं परं जाने मातस्त्वदनुसरणं क्लेशहरणम् ॥१॥ भावार्थ — हे मात: ! मैं तुम्हारा मन्त्र , यन्त्र , स्तुति , आवाहन , ध्यान , स्तुतिकथा , मुद्रा तथा विलाप कुछ भी नहीं जानता ; परन्तु सब प्रकार के लेशोंको दूर करनेवाला आपका अनुसरण कना (पीछे चलना)ही जानता हूँ ॥१॥ विधेरज्ञानेन द्रविणविरहेणालसतया विधेयाशक्यत्वात्तव चरणयोर्या च्युतिरभूत् । तदेतत् क्षन्तव्यं जननि सकलोद्धारिणि शिवे कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति ॥२॥ भावर्थ - सबका उद्धार करनेवाली हे करूणामयी माता! तुम्हारी पूजा की विधि न जानने के कारण, धन के आभाव में, आलस्य से और उन विधियों को अच्छी तरह न कर सकने के कारण, तुम्हारे चरणों की सेवा करने में जो भूल हुई हो उसे क्षमा करो, क्योंकि पूत तो कुपूत हो जाता है पर माता कुमाता नहीं हो ती   ॥२॥ पृथिव्यां पुत्रास्ते जननि बहवः सन्ति सरलाः परं तेषां मध्ये विरलतरलोऽहं तव सुतः । मदीयोऽयं त्यागः समु