संदेश

चिंतपूर्णी आरती लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चिंतपूर्णी आरती - Shri Chintpoorni Aarti

चित्र
चिंतपूर्णी मंदिर, ऊना ( हिमांचल) में समुद्र स्तर से ऊपर 940 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह एक महत्‍वपूर्ण और पवित्र शक्तिपीठ है मंदिर से हिल स्‍टेशन भारवेन की दूरी मात्र 3 किमी. है। इस मंदिर को सारस्वत पंडित माई दास द्वारा स्‍थापित किया गया था। मंदिर का मुख्‍य आकर्षण एक गर्भ ग्रह और गर्भग्रह अंतरतम है जहां देवी की प्रतिमा स्‍थापित है। इस पत्‍थर के मंदिर में उत्‍तर दिशा में कई प्रवेश द्वार है। यहां आकर श्रद्धालु कई देवी- देवताओं की प्रतिमा के दर्शन करते हैं। यहां स्थित देवी की मूर्ति को पिंडी के नाम से भी जाना जाता है जो सफेद संगमरमर की बनी हुई है। मंदिर के पश्चिमी भाग में हनुमान जी का मंदिर है। मंदिर परिसर में एक बरगद का वृक्ष है जहां बच्‍चों का मुंड़न संस्‍कार किया जाता है। हर साल यहां तीन बार चिंतपूर्णी मेला लगता है जो महीने के अनुसार, चैत्र, सावन और अषाढ़ में लगाया जाता है। नवरात्र के दौरान यहां के माहौल में हलचल रहती है और नौ दिन तक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं। चिंतपूर्णी आरती  चिंतपूर्णी चिंता दूर करनी जान को तरो भोली मा जान को तरो भोली मा काली दा पुत्रा पवन दा घ