साईंबाबा के 108 नाम - 108 Names of Sai Baba
भारतीय समाज प्रमुख संतों में से एक शिरडी के साईं बाबा थे, जो आध्यात्मिक गुरु, योगी, फकीर तथा भगवान के रूप में भी प्रसिद्ध है। साईं बाबा को हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों के लोग पूजनीय मानते हैं। साईं बाबा ने अपने जीवन में मानवता को ही अपना धर्म माना था। साईं बाबा को लोग कई नामों से जानते हैं। इन नामों में से कुछ प्रमुख नाम इस प्रकार हैं: साईंबाबा के 108 नाम 1.साईंनाथ: प्रभु साई 2.लक्ष्मी नारायण: लक्ष्मी नारायण के चमत्कारी शक्ति वाले 3.कृष्णमशिवमारूतयादिरूप: भगवान कृष्ण, शिव, राम तथा अंजनेय का स्वरूप 4.शेषशायिने: आदि शेष पर सोने वाला 5.गोदावीरतटीशीलाधीवासी: गोदावरी के तट पर रहने वाले (सिरडी) 6.भक्तह्रदालय: भक्तों के दिल में वास करने वाले 7.सर्वह्रन्निलय: सबके मन में रहने वाले 8.भूतावासा: सभी प्राणियों में रहने वाले 9.भूतभविष्यदुभवाज्रित: भूत, भविष्य व वर्तमान का ज्ञान देने वाले 10.कालातीताय: समय से परे 11.काल: समय 12.कालकाल: मृत्यु के देवता का हत्यारा 13.कालदर्पदमन: मृत्यु का भय दूर करने वाले 14.मृत्युंजय: मृत्यु पर विजय प्राप्त करने वाले 15.अमत्य्र: श्रेष्ठ मानव