संदेश

108 Names of Lord Surya लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सूर्य देव के 108 नाम - 108 Names of Lord Surya

चित्र
भगवान सूर्य देव एक मात्र ऐसे देव हैं जो साक्षात लोगों को दिखाई देते हैं। सूर्य देव का वर्णन वेदों और पुराणों में भी किया गया है। इसके अलावा एक प्रत्यक्ष देव के रूप में सूर्य देव का वर्णन कई जगह किया गया है। इनकी पत्नी का नाम अदिति और छाया है तथा उनके पुत्र शनि देव है जिन्हें न्याय का देवता कहा जाता है। इन्हें कई नामों से जाना जाता है आइए जाने सूर्य देव के 108 नाम अर्थ सहित:- सूर्य देव के 108 नाम   1.अरुण- तांबे जैसे रंग वाला 2.शरण्य- शरण देने वाला 3.करुणारससिन्धु- करुणा- भावना के महासागर 4.असमानबल- असमान बल वाले 5.आर्तरक्षक- पीड़ा से रक्षा करने वाले 6.आदित्य- अदिति के पुत्र 7.आदिभूत- प्रथम जीव 8.अखिलागमवेदिन- सभी शास्त्रों के ज्ञाता 9.अच्युत- जिसता अंत विनाश न हो सके (अविनाशी) 10.अखिलज्ञ- सब कुछ का ज्ञान रखने वाले 11.अनन्त- जिसकी कोई सीमा नहीं है 12.इना- बहुत शक्तिशाली 13.विश्वरूप- सभी रूपों में दिखने वाला 14.इज्य- परम पूजनीय 15.इन्द्र- देवताओं के राजा 16.भानु- एक अद्भुत तेज के साथ 17.इन्दिरामन्दिराप्त- इंद्र निवास का लाभ पाने वाले 18.वन्दनीय- स्तुती करने योग