संदेश

AARTI SHRI RAMAYAN JI KI लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

चरणामृत और पंचामृत का महत्व और इसके बिना क्यों अधूरी है पूजा?

 कहा जाता है की हिंदू धर्म की कोई भी पूजा ​चरणामृत या पंजामृत के बिना पूरी नहीं होती है। परंन्तु इसके महत्व के बारे में बहुत कम लोग है जिनको यह बात पाता ​होगी चलिऐ आपको इसके महत्व के बारे में बताते है। चरणामृत क्या है? त्युहर अकालमृ णं सर्वव्याधिविनाशनम् ।  विष्णोः पादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते ।। चरणामृत दो अक्षरों को जोड के बना है, चरण एवं अमृत। यहां चरण शब्द का संबंध प्रभु के चरणों से है  अमृत शब्द का संबंध एक पवित्र जल है। ऐसा जल जो पहले तो साधारण पानी ही था किन्तु भगवान के चरणों से उसका मेल होने के बाद वह अमृत में तब्दील हो गया। पंचामृत क्या है? पंचामृत का मतलब होता है पांच अमृत यानि पांच पवित्र वस्तुओं से मिलकर बना अमृत, जो कि पंच मेवा से ( पांच तरह के मेवा) से मिलकर बनता है। पंचामृत कई रोगों में लाभदायक और मन को शांति प्रदान करने वाला होता है। इसका आध्यात्मिक पहलू भी है जैसे—  दूध पंचामृत का पहला भाग है। यह शुभ्रता का प्रतीक है अर्थात हमारा जीवन दूध की तरह निष्कलंक होना चाहिए। दही का गुण है कि यह दूध को अपने जैसा बनाता है। दही चढ़ाने का अर्थ यह है ​

आरती श्री रामायण जी की(AARTI SHRI RAMAYAN JI KI)

चित्र
आरती श्री रामायण जी की आरती श्री रामायण जी की कीरति कलित ललित सिया पी की. आरती श्री… गावत ब्राह्मादिक मुनि नारद बाल्मीक बिज्ञान बिसारद. सुख सनकादिक सेष अरु सारद बरनि पवनसुत कीरति नीकी. आरती श्री … संतन गावत संभू भवानी अरु घट संभव मुनि विज्ञानी व्यास आदि कवि बर्ज बखानी कागभुसुंड़ि गरुड़ के ही की. आरती श्री … चारों वेद पुरान अष्टदस छओं शास्त्र सब ग्रंथ कोरस तन, मन, धन संतन सरवस सार अंश समात सबही की. आरती श्री… कलिमल हरण विषय रस पीकी सुभग सिंगार मुक्ति ज्योति की हरणी रोग भव भूरि अमी की तात मात सब बिधि तुलसी की. आरती श्री …