संदेश

Sanicharaye लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शनि देव के 108 नाम - 108 Names of lord Shani

चित्र
शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है। कहा जाता है कि इनके प्रकोप से बड़े से बड़ा धनवान भी दरिद्र बन जाता है। शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित होता है। इस दिन हनुमान जी को तेल चढ़ाने से शनि के साढ़ेसाती से मुक्ति मिलती है और शनि देव प्रसन्न होते हैं। शनि देव को कई नामों से जाना जाता है जिनमें से 108 इस प्रकार दिये गये है:- शनि देव के 108 नाम (108 Names of lord Shani शनैश्चर- धीरे- धीरे चलने वाला शान्त- शांत रहने वाला सर्वाभीष्टप्रदायिन्- सभी इच्छाओं को पूरा करने वाला शरण्य- रक्षा करने वाला वरेण्य- सबसे उत्कृष्ट सर्वेश- सारे जगत के देवता सौम्य- नरम स्वभाव वाले सुरवन्द्य- सबसे पूजनीय सुरलोकविहारिण् - सुरह्स की दुनिया में भटकने वाले सुखासनोपविष्ट - घात लगा के बैठने वाले सुन्दर- बहुत ही सुंदर घन – बहुत मजबूत घनरूप - कठोर रूप वाले घनाभरणधारिण् - लोहे के आभूषण पहनने वाले घनसारविलेप - कपूर के साथ अभिषेक करने वाले खद्योत – आकाश की रोशनी मन्द – धीमी गति वाले मन्दचेष्ट – धीरे से घूमने वाले महनीयगुणात्मन् - शानदार गुणों वाला मर्त्यपावनपद – जिनके चरण पूजनीय हो महेश –