लड़कों के लिए भगवान शिव से प्रेरित 125 नाम
भगवान शिव हिंदुओं के सबसे आराध्य और लोकप्रिय देवताओं में से एक हैं। नाम -- अर्थ 1 . आशुतोष -- सदा प्रसन्न और संतुष्ट रहने वाले 2 . अभिगम्य -- सब कुछ आसानी से प्राप्त करने वाले 3 . अनीश्वर -- जो स्वयं ही सबके स्वामी हैं 4 . अभिराम -- स्नेह का भाव रखने वाले 5 . अभिवद्य -- जिसके प्रति सभी को श्रद्धा और सम्मान हो 6 . अचलोपम -- गतिहीन, धैर्यवान 7 . अचिंत्य -- जो कल्पना से परे हो 8 . अहिर्बुध्न्य -- कुण्डलिनी को धारण करने वाले 9 . अधोक्षज -- रचयिता 10 . आदिकर -- प्रथम रचयिता 11 . अज -- जन्म रहित 12 . अक्षयगुण -- असीम गुण वाले 13 . आलोक -- संसार, दृष्टि, रूप 14 . अमरेश -- देवताओं के देव 15 . अमर्त्य -- जिसने मृत्यु को जीत लिया हो 16 . अनघ -- जो पाप और दोष रहित हो 17 . अनंतदृष्टि -- भविष्य को देखने वाले 18 . अनिकेत -- जगत के पिता 19 . अनंत -- देशकालवस्तु रूपी सीमा से रहित 20 . अपवर्गप्रद -- कैवल्य मोक्ष देने वाले 21 . अव्यग्र -- कभी भी व्यथित न होने वाले 22 . आयुधि -- त्रिशूल को धारण करने वाले 23 .