कलियुग में 'शिव' नाम का महत्व् ( Kaliyug me shiv Naam ka Mahtwa)
ब्रह्माकृत युगे देव: त्रेतायां भगवान् रवि:।
द्वापर दैवतं विष्णु कलौ देवो महेश्वर:।। कर्म पुराण
कहा जाता है कि भगवान के नाम और रूप दोनों को मिलाकर जप करना चाहिए; अर्थात नाम के साथ नामी के स्वरूप का ध्यान करना चाहिए, और उसमें स्वयं को तन्मय कर देना चाहिए
''तस्य वाचक: प्रणव:। तज्जपस्तर्थभावनम्।
तत: प्रत्यक् चेतनाधिगमोअप्यन्तरायाभावश्च।।''
भगवान शिव के नाम—कीर्तन से सभी मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। नाम के यथार्थ माहत्म्य को समझकर प्रेम व श्रद्धा पूर्वक जप करने से 'ॐ नम: शिवाय' मन्त्र के यथार्थ पाठ यथेष्ठ संख्या में करता है, उसका मुख देखने मात्र से तीर्थ—दर्शन का फल प्राप्त होता है। इस मन्त्र से सब सिद्धियॉं सुलभ हो जाती हैं। सकाम व निष्काम—दोनों प्रकार के साधकों के लिए यह शिव सम्बन्धी अथवा कोई भी दैवी मन्त्र विनियोग अंगन्यास पूर्वक करने से शीघ्र फल प्रदायक होते हैं । आगे 'ॐ नम: शिवाय'मन्त्र के विनियोग, अगंन्यास आदि के शास्त्रोक्त प्रयोग लिख गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें